Kasba Municipal Officer Inspects Development Projects for Quick Completion पूर्णिया: मदरसा चौक काठपुल के पास जल्द बनेगा शव दाहगृह, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKasba Municipal Officer Inspects Development Projects for Quick Completion

पूर्णिया: मदरसा चौक काठपुल के पास जल्द बनेगा शव दाहगृह

कसबा, एक संवाददाता। कसबा नगर के अंदर विकास कार्य को गति देने व

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 20 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया: मदरसा चौक काठपुल के पास जल्द बनेगा शव दाहगृह

कसबा, एक संवाददाता। कसबा नगर के अंदर विकास कार्य को गति देने व आवश्यक कार्य को जल्द पूरा करने को लेकर कसबा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार नगर के अंदर कई स्थानों का निरीक्षण किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कसबा नेहरू चौक के पास बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव का निरीक्षण किया तथा बीच सड़क पर जमे पानी की निकासी को लेकर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं कसबा गुदड़ी बाजार का भी निरीक्षण किया। कसबा गुदड़ी बाजार में शेड निर्माण को लेकर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ ही मदरसा चौक स्थित काठपुल के पास पुल से नीचे शव दाहगृह व सड़क निर्माण को लेकर भी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्राथमिका के आधार पर सबसे पहले शवदागृह का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुदड़ी बाजार में बारिश के मौसम में सब्जी दुकानदारों व ग्राहकों को खरीददारी में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है इसलिए गुदड़ी बाजार में शेड निर्माण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।