सुपौल : मजदूर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच ने मजदूरों के बीच बांटा शर्बत, ग्लूकोस
मजदूर दिवस के अवसर पर त्रिवेणीगंज में मारवाड़ी युवा मंच ने मजदूर भाइयों को गुलकोज़, शरबत, तरबूज़ और गमछा बांटा। मंच के अध्यक्ष शुभम चौखानी ने बताया कि इस गर्मी में काम करने वाले मजदूरों के प्रति उनका...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच शाखा त्रिवेणीगंज द्वारा मुख्यालय के पुरानी बैंक चौक पर मजदूर भाइयों को गुलकोज़,शरबत,तरबूज़,गमछा आदि बांटा गया। इस मौके पर मंच के युवा साथियों ने लगभग 1000 ग्लास ग्लूकोज,700 प्लेट तरबूज और 51पीस गमछा बांट कर मजदूर भाइयों के प्रति अपना प्यार दिखाया। मंच के अध्यक्ष शुभम चौखानी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जो दिन रात हमारे लिए काम करते हैं, उन मजदूर भाइयों , रिक्शा चालक को ग्लूकोस और तरबूज़ बांट कर जो ख़ुशी मिली है वो अद्भुत है। कहा कि में समाज के प्रकाश केजरीवाल और अमित चौखनी को भी बहुत बहुत धन्यवाद, उन्होंने इस नेक कार्य में मजदूर भाइयों को गमछा बांटनेटने में शाखा की मदद की।
इस कार्य को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष शुभम चौखानी, सचिव विवेक केजरीवाल, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, रवि चौखानी, मौसम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल आदि लोगों का सक्रिय सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।