टीएनबी कॉलेज परिसर के झाड़ में लगी भीषण आग
फोटो है : भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित झाड़ में सोमवार

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज परिसर स्थित झाड़ में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। तेज धुंआ होने के बाद लोगों को जानकारी हुई। यह क्षेत्र बीएन कॉलेज के सामने है। धुएं के साथ जब तेज लपटें उठने लगी तो मुख्य सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई। किसी तरह तत्काल इसकी जानकारी ललमटिया पुलिस को दी। मौके पर थानेदार राजीव रंजन सहित विवि थाने की पुलिस पहुंची।
तेज धूप के कारण आग तेजी से जंगल में फैल रही थी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाई। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी असामाजिक तत्वों ने आग लगाई है। जबकि आसपास के लोगों ने बताया कि अक्सर उस जंगल में नशा करने के लिए नशेड़ियों का अड्डा लगता है। उन लोगों की ही करतूत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।