स्थापना दिवस व रजत जयंती समारोह को लेकर बैठक
भागलपुर में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला स्थापना दिवस समारोह और बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की रजत जयंती महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में चार मई को...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में मंगलवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र के आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक चार मई को जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। निर्णय लिया कि बीस मई के बाद बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शाहिद राजमी, डॉ. उमेश प्रसाद नीरज, मो. महबूब आलम, वासुदेव भाई, संजय कुमार, अनिता शर्मा, वीणा सिन्हा, रेनू सिंह, प्यारी देवी, रवि कुमार, मोहम्मद तकी अहमद जावेद सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।