सुपौल: भगता टोला के पास बाइक से गिरकर चालक घायल
राघोपुर के भगता टोला के पास एनएच 57 पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे बाइक चालक मो. इजरायल गिरकर घायल हो गया। वह सिमराही बाजार से लौट रहा था जब अचानक उसका नियंत्रण खो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 March 2025 05:51 PM

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भगता टोला के पास एनएच 57 पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे बाइक से गिरकर चालक घायल हो गया। बताया जाता है कि ललितग्राम ओपी थाना क्षेत्र निवासी मो. इजरायल किसी काम को लेकर सिमराही बाजार आया था। वापस लौटने के क्रम में अचानक भगता टोला के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।