बीडीओ ने किया पुस्तकालय का निरीक्षण
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस

सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू सिलहन में षष्ठम राज्य वित्त आयोग के तहत पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है। बुधवार को सन्हौला के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन और जिला परिषद सदस्य रामानंद कुमार विद्यालय पहुंचे और नवनिर्मित पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय की व्यवस्था और सामग्री को संतोषजनक पाया। बीडीओ ने कहा कि यह पहल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ज्ञान के नए द्वार खोलेगी और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस दौरान सचिव भानू प्रिया, पंचायत के उप मुखिया संतोष कुमार भगत, पैक्स अध्यक्ष गोपाल साह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।