पूर्णिया : बिजली बिल सुधार के लिए प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को शिविर।
पूर्णिया के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के दोषपूर्ण विद्युत विपत्र के सुधार के लिए हर माह के दूसरे शनिवार को प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। 12 अप्रैल को पूर्णिया और...

पूर्णिया। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने आम बिजली उपभोक्ताओं के लिए सूचना जारी करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया अन्तर्गत उपभोक्ताओं के दोषपूर्ण विद्युत विपत्र के सुधार हेतु प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत 12 अप्रैल को पूर्णिया एवं कटिहार जिला के सभी प्रखंडों में विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दोषपूर्ण विपत्रों वाले उपभोक्ता अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं। जिस पर कम्पनी नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए विपत्रों का यथाशीघ्र सुधार किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।