काला बिल्ला लगा किया एनपीएस-यूपीएस का विरोध
भागलपुर में मायागंज अस्पताल की नर्सों और कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध किया। जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट की जेएलएनएमसीएच शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में...

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल की नर्सों एवं कर्मचारियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर एनपीएस व यूपीएस का विरोध किया। जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट की जेएलएनएमसीएच शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अस्पताल की स्टाफ नर्स, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी किया। संघ की अध्यक्ष सबिता कुमारी ने कहा कि वे लोग केंद्र सरकार द्वारा एकीकृत पेंशन योजना को लागू करने के विरोध काला दिवस मना रही हैं। साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन बिहार के मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। इस मौके पर अविनाश कुमार, बंधु प्रसाद यादव, राजमोहन यादव, नितेश कुमार आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।