अपने बकाये को लेकर नर्सों ने दिया सामूहिक आवेदन
भागलपुर के मायागंज अस्पताल की नर्सें बकाया सीएल, सीसीएल, ईएल और मातृत्व अवकाश का भुगतान मांगने के लिए अस्पताल अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं। संघ के सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि बकाया न होने के कारण शिकायत...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बकाये सीएल, सीसीएल, ईएल और मातृत्व अवकाश व वेतन कटौती का भुगतान देने की मांग को लेकर मायागंज अस्पताल की नर्सें मंगलवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय पहुंची। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की मायागंज अस्पताल शाखा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल में मौजूद नर्सों ने इस दौरान अस्पताल अधीक्षक को आवेदन देते हुए बकाया भुगतान जल्द करने की मांग की। इस मौके पर संघ के सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि बकाया भुगतान न किए जाने के कारण ही हम सब लोक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में शिकायत करने को मजबूर हो जाते हैं। स्टाफ नर्स रत्ना कुमारी, जो कि दोनों पैरों से विकलांग है, को अधीक्षक कार्यालय के बाबुओं ने इस कदर प्रताड़ित किया कि उसे मजबूरी में लोक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में लिखित आवेदन देना पड़ा। इस मामले में उनकी 11 अप्रैल को प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के समक्ष पेशी है। इस मौके पर संघ की अध्यक्ष सबिता कुमारी, उपाध्यक्ष ललिता कुमारी, नितेश कुमार, अंबुजलता अमर, अर्चना कुमारी, कुमकुम कुमारी, कनकलता कुमारी आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।