ओबीसी कन्या प्लस टू विद्यालय नये भवन में शिफ्ट
शाहकुंड बागेश्वरी स्थान के निकट बनाया गया आवासीय स्कूल 550 बेड का स्कूल, यहां

भागलपुर, वरीय संवाददाता। ओबीसी कन्या प्लस टू विद्यालय को खुद का मकान मिल गया। करीब 34 करोड़ की लागत से शाहकुंड में बने अत्याधुनिक भवन में शुक्रवार को स्कूल के संसाधन सहित सभी शिक्षक व छात्राएं शिफ्ट हुईं। यह आवासीय स्कूल शाहकुंड बागेश्वरी स्थान के निकट बनाया गया है। जिसकी क्षमता करीब 550 बेड की है। इसके अलावा यहां पर अत्याधुनिक क्लास रूम, सेपरेट हॉस्टल, लाइब्रेरी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं बच्चियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। यहां पर कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी। 6 से 10वीं कक्षा तक प्रत्येक कक्षा में 40 सीट और एक आर्मी और 12वीं में कुल 360 सीट है। वर्तमान समय में इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल 17 शिक्षक कार्यरत हैं। प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने बताया कि 1990 के दशक में इस विद्यालय की स्थापना जिला स्कूल में की गई थी। फिर कुछ दिन लाल कोठी के किराए मकान में चला। 2011 से डायट परिसर में चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।