एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन
भागलपुर के बरारी स्थित गौरी शंकर घाट पर एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा और विश्व कल्याण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कथावाचिका श्रेयांशी पांडेय ने कहा कि देश की समृद्धि के लिए हमें अपनी संस्कृति और धर्म को...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरारी स्थित गौरी शंकर घाट के समीप बुधवार को एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा और विश्व कल्याण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य कथावाचिका बरारी निवासी श्रेयांशी पांडेय ने कहा कि यदि हमें अपने देश को विकसित और समृद्ध बनाना है, तो हमें अपनी सनातन संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों को बचाए रखना होगा। आज के युवा धर्म से दूर होते जा रहे हैं, जबकि उन्हें धर्म से जुड़कर न केवल अपने जीवन को दिशा देनी चाहिए, बल्कि सनातन धर्म की परंपराओं को जन-जन तक पहुँचाना चाहिए। कार्यक्रम में संजीव कुमार पांडेय, चंचल बाबा, जयकांत झा, निरंजन झा, वेदानंद झा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।