अररिया : राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित
अररिया राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया। प्राचार्य प्रो. अभिजीत कुमार ने अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और शिक्षण गुणवत्ता...

अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य राजकीय पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रशासन के बीच सहयोग को सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अभिजीत कुमार ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए छात्रों की शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत प्रगति में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने शिक्षण गुणवत्ता, अधोसंरचना तथा तकनीकी प्रशिक्षण में किए जा रहे संस्थागत सुधारों की जानकारी दी। नोडल अधिकारी प्रो. अशोक दास ने सरकारी पहल, शैक्षणिक प्रगति,ट्रैकिंग सिस्टम तथा संस्थान द्वारा प्रारंभ किए गए कौशल विकास कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने अभिभावकों से नियमित संवाद बनाए रखने की अपील की। शिक्षकों ने छात्रों के प्रदर्शन, उपस्थिति तथा आचरण पर अभिभावकों से सीधी चर्चा की। अभिभावकों ने इस पारदर्शी संवाद की सराहना की तथा शैक्षणिक माहौल को और समृद्ध करने हेतु सुझाव साझा किए। संस्थान की ओर से यह बताया गया कि संगोष्ठी में प्रतिक्रिया, आपसी समझ और आगामी शैक्षणिक सत्रों के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए एक रचनात्मक मंच साबित हुई। प्राचार्य ने बताया कि संगोष्ठी सह बैठक की में छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन, उपस्थिति और अनुशासन पर विस्तृत चर्चा, नए कौशल विकास कार्यक्रमों और तकनीकी कार्यशालाओं की शुरुआत, प्रतिक्रिया सत्र में अभिभावकों द्वारा हॉस्टल सुविधा, करियर काउंसलिंग और प्रश्नपत्र की भाषा में सुधार हेतु सुझाव, मासिक अभिभावक-शिक्षक संचार पोर्टल की घोषणा आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।