बांका :बीजीखोरबा से दो वारंटी, खोटा गांव से शराबी गिरफ्तार
बेलहर पुलिस ने बीजीखोरबा गांव में छापेमारी कर दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनों पर कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट था। खोटा गांव में पुलिस ने शराब के नशे में एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके खिलाफ...

बेलहर(बांका)। बीजीखोरबा गांव में बेलहर पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पहले से कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी था। वहीं, खोटा गांव से एक शराबी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की विशेष टीम ने रविवार को बीजीखोरबा में अभियान चलाया, जहां से दो फरार वारंटियों को दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
इधर, खोटा गांव में गश्ती के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को शराब के नशे में पकड़ा। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।