Police Crackdown on Illegal Liquor Trade Key Arrests Made बांका: शराब तस्कर और नशे में युवक गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Crackdown on Illegal Liquor Trade Key Arrests Made

बांका: शराब तस्कर और नशे में युवक गिरफ्तार

बांका के चान्दन थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने विशेष छापेमारी में नशे में धुत एक युवक को भी पकड़ा। थानाध्यक्ष ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
बांका: शराब तस्कर और नशे में युवक गिरफ्तार

बांका। चान्दन थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर एक फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। इसके अलावा, एक अन्य युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख कर कुछ संदिग्ध भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल ने एक शराब तस्कर को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि वह पहले से फरार चल रहा था और उस पर कई मामले दर्ज हैं। वहीं, मौके पर मौजूद एक अन्य युवक को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चांदन थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।