Police Halt DJ at Procession in Sultanaganj Clash with Devotees Ensues कलश शोभायात्रा यात्रा की डीजे जब्त, थाने के अंदर घुसी महिलाएं, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Halt DJ at Procession in Sultanaganj Clash with Devotees Ensues

कलश शोभायात्रा यात्रा की डीजे जब्त, थाने के अंदर घुसी महिलाएं

सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज में रविवार की सुबह थाना चौक के पास एक कलश

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 7 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
कलश शोभायात्रा यात्रा की डीजे जब्त, थाने के अंदर घुसी महिलाएं

सुल्तानगंज में रविवार की सुबह थाना चौक के पास एक कलश यात्रा जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे वाहन को रोक दिया। इससे जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गए और पुलिस से नोंकझोंक करते हुए थाना परिसर में घुस गए। श्रद्धालुओं ने पुलिस के साथ तीखी बहस, नोंकझोंक और मारपीट की कोशिश की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर डीजे वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। उग्र भीड़ को समझा-बुझाकर हटाया गया। थाना के पुअनि शक्ति पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। आवेदन में कहा गया कि रामनवमी पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान डीजे चालक राजा कुमार दास (20) मकंदपुर, शाहकुंड ने अश्लील गाने बजाए और रोकने पर पुलिस से उलझा। चालक के पास लाइसेंस नहीं था। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि जांच और कार्रवाई जारी है। एक अन्य डीजे भी मसदी के पास से जब्त किया गया।

कलश यात्रा में शामिल सुनिल कुमार, बेलथू ने बताया कि मुझे चार पुत्री पर एक पुत्र शिवांशु कुमार हुआ है। मन्नत थी कि बाजा के साथ कलश यात्रा निकालकर अखंड रामधुन कराते हुए मुंडन कराएंगे। इसी निमित्त ये कलश शोभायात्रा निकाली गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।