सहरसा: भगाई गई नाबालिग लड़की बरामद
सत्तर पंचायत के खोनहा गांव से भगाई गई नाबालिग लड़की को बिहरा थाना पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और पीड़ित परिवार की शिकायत पर आवश्यक कदम उठाए। लड़की पिछले महीने...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सत्तर पंचायत के खोनहा गांव से गत माह भगाई गई नाबालिग लड़की को बिहरा थाना पुलिस ने बरामद किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा से गत माह भगाई गई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि खोनहा गांव से गत माह एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा लिया गया था। पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा इस मामले में बिहरा थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुये पुलिस से अपनी नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।