चार दिन बाद भी हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
फॉलोअप सबौर, संवाददाता। सबौर एनएच 80 सड़क पर एक बाइक शोरूम के समीप छात्र वैभव

सबौर एनएच 80 सड़क पर एक बाइक शोरूम के समीप छात्र वैभव विशेष (19) उर्फ तपेश की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है। हत्या के मामले में किसी की भी गिरफ्तारी पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस लगातार हर बिंदु पर जांच कर रही है। विधि व्यवस्था डीएसपी सोमवार को भी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को फिर खंगालने गए। स्थानीय दुकानदार और कुछ लोगों से घटना को लेकर पूछताछ भी की। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि जांच जारी है। जल्द घटना का उद्वेदन कर दिया जाएग। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।