फसल की सुरक्षा को लेकर चलाया कांबिंग ऑपरेशन
नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर, इस्माईलपुर प्रखंड के किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए नवगछिया

गोपालपुर, इस्माईलपुर प्रखंड के किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस पदाधिकारी जागरूक हैं। फसल की तैयारी होने के साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है। इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में एसटीएफ और घुड़सवार दस्ता के माध्यम से छापेमारी की गई और किसानों से दियारा में अपराधियों के द्वारा नुकसान पहुंचाने को लेकर के जानकारी ली गई। इस कांबिंग ऑपरेशन का नेतृत्व इस्माईलपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ के माध्यम से गंगा पार द्वारा विनोबा बासगड़ा सहित कमला कुंड आदि द्वारा नदी पार करके पहुंचे। जहां पर मक्का, परवल आदि की फसल लगी हुई है। किसानों से होने वाली परेशानी को लेकर भी जानकारी लिया। इस मौके पर इस्माईलपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी और एसटीएफ जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।