नवंबर में बिहार में नया सीएम पर नीतीश नहीं होंगे : प्रशांत
बोले, 250 करोड़ खर्च कर महिला संवाद कराया जा रहा जिनका बखान हो रहा, उनकी

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने दावा किया कि नवंबर में बिहार में नया सीएम होगा, लेकिन वे नीतीश कुमार नहीं होंगे। लिखकर देने को तैयार हूं। बिहार की जनता को भ्रमित करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग बंद हो। जनता के पैसे से पीएम-सीएम कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। महिला संवाद में जिस नेता का बखान किया जा रहा है, उनकी मानसिक स्थिति ही ठीक नहीं है। नीतीश के बेटे निशांत की संभावित राजनीतिक एंट्री पर पीके बोले, मैं उसे कोई नेता ही नहीं मानता हूं। ये बातें प्रशांत किशोर ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। प्रशांत ने कहा, पीएम मधुबनी आ रहे हैं। वहां भारी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी डीएम को दी गई है। सभी जिलों से बसों की व्यवस्था करने का जिम्मा डीएम को मिला है। यानी सरकारी खर्चे पर भीड़ जुटाई जा रही है। यह तो जनता के पैसे का दुरुपयोग है। भाजपा के पास चार हजार करोड़ रुपये से अधिक है। फिर भी कार्यक्रम का खर्च सरकारी निधि से क्यों? बिहार में मुख्यमंत्री जितनी यात्रा करते हैं, वह सरकारी खर्चे पर होता है। लोगों को दोनों नेताओं से पूछना चाहिए कि हमारे पैसे से आयोजन क्यों करते हैं?
बिहार की 60 फीसदी जनता चाहती है बदलाव
प्रशांत ने कहा, बिहार की 60 फीसदी जनता बदलाव चाहती है। मैं यह नहीं कहता कि सभी जन सुराज को ही चाहती है। लेकिन जन सुराज ने शिक्षा और रोजगार के जिस मुद्दे को उठाया, आज नीतीश उसी पर काम करने लगे हैं। यह जन सुराज की जीत है। उन्होंने कहा, 25 फीसदी मतदाता ऐसे हैं, जो चुनाव के 72 घंटे पूर्व निर्णय लेते हैं और जो बेहतर विकल्प दिखता है, उसे जिताते हैं। बिहार के लोगों को विकास पाने के लिए जाति, धर्म, नली-गली से बाहर आना होगा।
बगैर नाम लिए सांसद पर बोला हमला
पीके ने भागलपुर के सांसद पर बगैर नाम लिए चुटकी ली कि कहलगांव-पीरपैंती में लोग कहते हैं विकास नहीं हुआ है। मैं कहता हूं कि दोबारा क्यों जीता दिए। बिहार में कई ऐसे सांसद-विधायक हैं, जो बार-बार जीतते हैं, जबकि उनके क्षेत्र में समस्या है। कहा, 2014 में मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा कि चीनी मिल चालू होगा और चाय पीने आएंगे। 2025 तक मिल चालू नहीं हुआ बल्कि इसकी जमीन एक-एक इंच बिक गई। जमीन बेचने वाले भाजपा नेता हैं। उन्होंने पहलगाम की घटना की निंदा की। कहा, कुछ सालों से लग रहा था कि कश्मीर सुधार पर है। लेकिन निहत्थे पर्यटकों की हत्या होने से यह तय है कि कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें जिंदा हैं। आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार को संघर्ष की जरूरत है। मुर्शिदाबाद की घटना पर भी बोले, कहा- जातीय व धार्मिक उन्माद गलत है।
पीरपैंती में प्रशांत किशोर का मंच धंसा, बाल-बाल बचे
-मंच पर बैठे लोगों में मची अफरातफरी, हादसा टला
-इस बार अपने बच्चों के लिए हमें वोट दें: प्रशांत किशोर
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि
प्रखंड के मलिकपुर स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर बुधवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का मंच पर पुरजोर स्वागत किया गया। उन्हें एक बड़ा माला पहनाने के लिए जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़े कि दक्षिण दिशा का एक हिस्सा अचानक धंस गया। इससे प्रशांत किशोर भी गिरने से बाल-बाल बचे। मंच पर बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ। बताया गया कि मंच पर लगा प्लाईवुड बहुत पतला था। ऊपर से कांटी को भी नहीं ठोका गया था। इस कारण मंच टूटते-टूटते बचा। मंच पर भी लोग आवश्यकता से अधिक चढ़ गए थे। मंच टूटने के बाद पास में ही उन्हें फिर से बिठा दिया गया और जिला अध्यक्ष अरविंद साह, विधानसभा प्रत्याशी घनश्याम दास, निशिकांत मंडल, सुशील सिंह, प्रखंड अध्यक्ष धीरज चौधरी, सुमित सिंह आदि ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।
दूसरी ओर चिलचिलाती धूप में भी 10 हजार से अधिक लोग प्रशांत किशोर को सुनने के लिए पहुंचे थे। सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नेता और दल के जीतने से जीवन नहीं बदलता। अब हमने आपका हाथ पकड़ा है। आपको सलाह दी है, ताकि आपका जीवन सुधर जाए। उन्होंने कहा कि हमने जिनका भी हाथ पकड़ा, आशीर्वाद दिया, सलाह दी सब राजा बन गए। 10 लोगों में हमने कांधा लगाया तो सभी मुख्यमंत्री बन गए। आपने कांग्रेस, लालू और नीतीश को गद्दी पर बिठाया, फिर भी आपका जीवन नहीं सुधरा। आप हमें वोट दें। आपके बच्चों को पढ़ाई के बाद रोजगार इसी बिहार में मिलेगा। इस बार अपने बच्चों के लिए हमें वोट दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।