Preparations for World Famous Shravan Mela 2025 Administrative Meeting Scheduled श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर 23 को मैराथन बैठक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPreparations for World Famous Shravan Mela 2025 Administrative Meeting Scheduled

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर 23 को मैराथन बैठक

हिन्दुस्तान असर डीएम के निर्देश पर सामान्य शाखा ने तमाम संबंधित विभागों को दिया पत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर 23 को मैराथन बैठक

भागलपुर, वरीय संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 20205 की तैयारी से संबंधित प्रशासनिक बैठक 23 मई को होगी। इसको लेकर सामान्य शाखा ने सभी संबंधित विभागों के प्रधान को बैठक में मौजूद रहने को भेजा है। बैठक समाहरणालय के समीक्षा भवन में शाम 4 बजे से होगी। सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मैराथन बैठक होगी। इसमें एसएसपी, एसपी नवगछिया, डीडीसी, सभी एडीएम, सभी अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, भागलपुर और सुल्तानगंज के स्टेशन मास्टर के अलावा जीआरपी थानाध्यक्षों को बुलाया गया है। बता दें कि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान ने 20 मई के अंक में श्रावणी मेला की हो रही तैयारी में देरी को लेकर खबर प्रकाशित की थी।

खबर प्रकाशन के बाद 23 मई को मेला की तैयारी पर बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। बांका प्रशासन ने सीसीटीवी व ई-काउंटिंग मशीन के लिए टेंडर निकाला इधर, बांका जिला प्रशासन ने कांवरिया पथों में श्रावणी मेला के सफल आयोजन और विधि-व्यवस्था के कार्य का संपादन कराने के लिए भाड़े पर टेंट, लाइट, बैरिकेडिंग, अस्थायी विद्युतीकरण, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सेट, वीडियोग्राफी, पीपल ई-काउंटिंग मशीन, प्रिंटिंग फ्लैक्स आदि की जरूरत के लिए टेंडर निकाला है। बांका राजस्व शाखा से प्रकाशित टेंडर नोटिस के मुताबिक तीन जून, चार जून और छह जून को निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। निविदा प्रपत्र बांका के जिला नजारत शाखा में 500 रुपये जमा कर लिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।