वसूली के आरोप को लेकर सरपंच ने की जांच
बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत श्री भागवत चौधरी मवि चौधरी टोला झंडापुर विद्यालय में बच्चे

प्रखंड अंतर्गत श्री भागवत चौधरी मवि चौधरी टोला झंडापुर विद्यालय में बच्चे के पुस्तक वितरण को लेकर प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी पर वसूली का आरोप लगाया गया था। वहीं आज प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि मेरे द्वारा कोई पैसा नहीं लिया गया है। जब शिक्षक और विद्यार्थी से बात की गई तो सभी ने इस बात से इंकार कर दिया। वहीं झंडापुर पश्चिम पंचायत के सरपंच ब्रजेश चौधरी ने प्रकाशित खबरों को लेकर विद्यालय जाकर बच्चों से पूछताछ की। परंतु सभी बच्चों ने इस बात से इंकार कर दिया कि विद्यालय में पुस्तक वितरण के बदले कोई पैसा लिया गया है। प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने कहा कि ग्रामीण शिक्षिका होने के नाते कुछ उच्चके के द्वारा बच्चों को दवाब देकर वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जब की एक भी बच्चों ने पैसे लेने की बात सरपंच के सामने नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।