Relief in Bhagalpur as Temperature Drops Below 35 C Weather Forecast Predicts Rain तापमान गिरने के बावजूद उमस ने बढ़ा दिया गर्मी का पारा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRelief in Bhagalpur as Temperature Drops Below 35 C Weather Forecast Predicts Rain

तापमान गिरने के बावजूद उमस ने बढ़ा दिया गर्मी का पारा

भागलपुर में कई दिनों के बाद सोमवार को दिन का तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया, जो कि 1.2 डिग्री की गिरावट है। हालांकि, बढ़ी आर्द्रता और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने मंगलवार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
तापमान गिरने के बावजूद उमस ने बढ़ा दिया गर्मी का पारा

भागलपुर, वरीय संवाददाता कई दिनों से 36.0 डिग्री सेल्सियस पार की गर्मी से उबल रहे भागलपुरियों को सोमवार को कुछ हद तक तब राहत मिली। जब आठ दिन बाद दिन सोमवार को दिन का पारा पहली बार 35.0 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया। हालांकि बढ़ी आर्द्रता ने कम तापमान, सूरज की तपिश व शुष्क पछुआ हवा के साथ मिलकर गर्मी के पारे को बढ़ा ही दिया। इस दौरान घर से बाहर निकले लोगों को उमस भरी गर्मी ने खूब परेशान किया तो वहीं घरों में अब पंखे गर्मी को दूर करने में नाकाफी साबित हुए। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो मंगलवार एवं बुधवार को आंशिक बदरी के बीच जिले में हल्की बूंदाबांदी की संभावना तो है, लेकिन दिन की गर्मी के तेवर और तल्ख ही होंगे।

1.2 डिसे लुढ़का दिन का पारा, 0.6 डिसे चढ़ा रात का तापमान

बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस लुढृक गया तो वहीं रात का पारा 0.6 डिग्री सेल्सियस और चढ़ गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे 54 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक बढ़कर 56 प्रतिशत पर आ गई।

आज-कल आंशिक बदरी, धूल भरी आंधी संग बूंदाबांदी का अनुमान

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के प्रभावित कर सकता है। मंगलवार और बुधवार को जहां आंशिक बदरी के बीच जिले के कुछ भागों में तेज हवाओं संग धूल भरी आंधी चलने की संभावना है तो इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बावजूद दिन के तापमान में इस दौरान करीब तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी तो वहीं रात के तापमान में एकाध डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।