मधेपुरा: राजद सुप्रीमों के स्वास्थ्य लाभ को किया हवन यज्ञ
मधेपुरा में राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा और हवन का आयोजन किया। उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं के साथ मिलकर ईश्वर से कामना की...

मधेपुरा। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुमारी विनीता भारती ने अपने मधेपुरा आवास पर पूजा व हवन करके जल्द से जल्द स्वास्थ्य ठीक होने की ईश्वर से कामना भगवान से की। मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने कही कि जन - जन के नेता गुदरी के लाल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए आज हमलोग अपने आवास पर दर्जनों मां - बहनों ने मिलकर पूजा अर्चना व हवन करके स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक हो इसकी कामना हम सबने की है। गरीबों के मसीहा जल्द से जल्द स्वस्थ हो ओर हम सबको पुनः मार्गदर्शन करें ओर इस परिवर्तन वर्ष में बिहार का परिवर्तन हो ओर युवाओं के आई कौन भावी मुख्यमंत्री आदरणीय तेजस्वी जी जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बने इसकी हम सब ने कामना की ओर बिहार का तेजी से विकास हो ओर बिहार में तेज रफ़्तार तेजस्वी सरकार आकर बिहार के युवाओं को नौकरी देंगे। मौके रेणु देवी, रोमा देवी, कंचन देवी, पूजा कुमारी, अंजलि, गुड़िया, आर्या,रिंकी कुमारी, अनीता देवी, रूचि कुमारी, सौरभ कुमार, अखिलेश कुमार, विक्की कुमार, मुकुल पासवान, नंदी रजक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।