एक घंटे तक जाम रहा स्टेशन चौक
एक घंटे तक जाम रहा स्टेशन चौक प्रतिदिन स्टेशन चौक पर लगता है जाम

एक घंटे तक जाम रहा स्टेशन चौक प्रतिदिन स्टेशन चौक पर लगता है जाम
जाम के कारण लोगों को होती है परेशानी
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। स्टेशन पर प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम लगने की वजह से स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब तातारपुर चौक से स्टेशन चौक तक एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। चिलचिलाती गर्मी में जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्टेशन चौक पर यातायात पुलिस की तैनाती होने के बावजूद भी प्रतिदिन जाम लगता है। सिपाही गोलंबर से एक कदम भी तातारपुर की तरफ आने वाले सड़क मार्ग पर नही आते हैं। इस वजह से भीषण का सामना लोगों को प्रतिदिन करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जाम नही लगे। इसको लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।