STET Certificate Distribution from April 7 in Bhagalpur जिला स्कूल में कल से रोल नंबरवार बंटेगा एसटीईटी सर्टिफिकेट, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSTET Certificate Distribution from April 7 in Bhagalpur

जिला स्कूल में कल से रोल नंबरवार बंटेगा एसटीईटी सर्टिफिकेट

एसटीईटी प्रमाण पत्र वितरण को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने बनाए छह काउंटर प्रत्येक काउंटर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 6 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्कूल में कल से रोल नंबरवार बंटेगा एसटीईटी सर्टिफिकेट

भागलपुर, वरीय संवाददाता माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सात अप्रैल से जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल परिसर में होगा। यह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम 17 अप्रैल तक सुबह 10.30 से शाम पांच बजे तक चलता रहेगा। इस बीच जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना प्रमाण पत्र रोल नंबर के अनुसार आवंटित तिथि को नहीं ले सकेंगे, उन्हें 15 से 17 अप्रैल के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है। साथ ही प्रमाण पत्र वितरण को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से काउंटरवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। सर्टिफिकेट वितरण के लिए कुल छह काउंटर बनाते हुए जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सात अप्रैल को काउंटर संख्या एक पर रोल नंबर 24711016164 से लेकर 24711241435 तक, काउंटर संख्या दो पर रोल नंबर 24711088527 से लेकर 24711115627 तक, काउंटर संख्या तीन पर रोल नंबर 24711175358 से लेकर 24711237300 तक और काउंटर संख्या चार पर रोल नंबर 24711126252 से लेकर 24711172992 तक के अभ्यर्थियों को पेपर वन का प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। जबकि सात अप्रैल को ही काउंटर संख्या एक पर रोल नंबर 24711370690 से लेकर 24711371059 तक, काउंटर संख्या दो पर 24711372804 से लेकर 24711373270 तक के अभ्यर्थियों को पेपर दो के प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने बताया कि सात अप्रैल से जिला स्कूल में रोल नंबरवार काउंटर पर अभ्यर्थियों को एसटीईटी प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। तय तिथि को जो अभ्यर्थी प्रमाण पत्र लेने से चूक जाएंगे, उन्हें 15 से 17 अप्रैल के बीच ही प्रमाण पत्र मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।