आज सीएमएस स्कूल में बंटेगा एसटीईटी सर्टिफिकेट
जिला स्कूल मैदान में बीएसईबी की ओर से आयोजित आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा होगी परीक्षा के

भागलपुर, वरीय संवाददाता एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड मंगलवार को सीएमएस स्कूल में बांटा जाएगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिला स्कूल मैदान में आयोजित आईआईटी व जेईई प्रवेश परीक्षा के आयोजन के कारण एसटीईटी प्रमाण पत्र वितरण स्थल में परिवर्तन किया गया है। हालांकि बाकी प्रक्रियाएं पूर्व की तरह ही रहेंगी।
उन्होंने बताया कि सीएमएस स्कूल में सुबह 10:30 बजे से पांच बजे तक रोल नंबरवार संबंधित काउंटर पर अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। जबकि पहले दिन सोमवार को करीब पांच सौ से अधिक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र बांटा गया है। इधर, मंगलवार को सीएमएस स्कूल स्थित एक नंबर काउंटर पर रोल नंबर 24711241495 से 24711098702 तक का और 24711371061 से 24711 371469 का रिजल्ट कार्ड मिलेगा। जबकि काउंटर संख्या दो पर 24711115643 से 24711140949 तक के साथ ही 24711373279 से 24711 37 3712 तक के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलेगा। वहीं काउंटर संख्या तीन पर 24711237339 से 24711261642 तक और काउंटर संख्या चार पर 24711172996 से 24711228899 के अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बांटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।