Strict Action Imminent for Delayed Raj Bhavan Letters at TMBU राजभवन का पत्र लंबित रखने पर होगी कड़ी कार्रवाई, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStrict Action Imminent for Delayed Raj Bhavan Letters at TMBU

राजभवन का पत्र लंबित रखने पर होगी कड़ी कार्रवाई

भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्व ने राजभवन के पत्रों को लंबित रखने के मामले में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सभी विभागों से पिछले दो सालों में पत्रों पर कार्रवाई की जानकारी मांगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
राजभवन का पत्र लंबित रखने पर होगी कड़ी कार्रवाई

भागलपुर, कार्यालय सवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में राजभवन के पत्र को लंबित रखने के मामले में अब कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्व ने पत्र जारी किया है।

कुलसचिव ने सभी विभागों से पिछले दो सालों में राजभवन से प्राप्त पत्रों पर हुई कार्यवाही की जानकारी मांगी है। साथ ही इस बात की भी जानकारी मांगी गई है कि किस स्तर पर पत्र पर कार्यवाही को लंबित रखा गया है। इसकी रिपोर्ट समय समय पर कुलसचिव को देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन रिपोर्ट विभागों से नहीं भेजी जा रही। इस पर भी कहा गया है कि यह लापरवाही का प्रतीक है। कुलसचिव ने 24 घंटे के भीतर सभी से जवाब मांगा है। यदि जानकारी नहीं मिलती है विवि संबंधित पर जरूरी कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।