पूर्णिया : मृतक के परिजनों ने पुलिस को अभी तक नहीं दिया आवेदन
चम्पानगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर हाट धनहारा गांव में 50 वर्षीय मो0 सैदुल हक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई। पुलिस ने पत्नी रजिना खातून को हिरासत में लिया है। घटना की जांच जारी है, लेकिन मृतक के...

केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या-तीन स्थित मोहम्मदपुर हाट धनहारा गांव के 50 वर्षीय मो0 सैदुल हक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन का इंतजार है। अपने ही घर में सैदुल हक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची चम्पानगर थाना पुलिस ने मौत को लेकर विभिन्न बिंदुओं की जांच और मृतक के परिजनों तथा पड़ोसियों से पूछताछ के उपरांत आये तथ्यों और संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी रजिना खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला से एसडीपीओ विमलेन्दु कुमार गुलशन ने चम्पानगर थाना में गहन पूछताछ की थी लेकिन हत्या का कारण संदेहपूर्ण ही रहा था। हालांकि फोरेंसिक टीम भी घटना की जांच में जुटी है। वहीं अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने मृतक के शव को बीते रविवार को ही परिजनों को सौंप दिया था। बताते चलें कि मृतक मो0 सैदुल हक मोहम्मदपुर हाट धनहरा गांव निवासी मो0 नजामउद्दीन के पुत्र थे। प्रभारी थानाध्यक्ष महादेव रवि दास ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस हिरासत में रखी गयी मृतक की पत्नी को छोड़ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।