मुंगेर : छह सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक
मुंगेर विश्वविद्यालय में बुधवार को शिक्षकों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। लगभग 100 शिक्षकों ने इसमें भाग लिया और अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की। धरने के अंत में शिक्षकों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 06:46 PM

मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय में बुधवार का दिन हंगामे दार रहा। विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में एकदिवसीय धरना दिया। धरना में विभिन्न कॉलेजों की लगभग 100 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया। गाना के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिका अपनी मांगें पूरी करने से संबंधित नारे लगाते रहे। धरना के अंत में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो संजय कुमार से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांग-पत्र संबंधित ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।