Thousands of Devotees Embark on 54-Foot Kanwar Yatra to Deoghar Amidst Scorching Heat मुंगेर: बोल बम का महामंत्र जाप करते 54 फीट के कांवर के साथ देवघर रवाना हुए शिवभक्त, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThousands of Devotees Embark on 54-Foot Kanwar Yatra to Deoghar Amidst Scorching Heat

मुंगेर: बोल बम का महामंत्र जाप करते 54 फीट के कांवर के साथ देवघर रवाना हुए शिवभक्त

तारापुर के हजारों शिवभक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर सुल्तानगंज से देवघर की यात्रा पर निकले। भक्त ऊँ नमः शिवाय का जाप करते हुए गर्मी में चल रहे हैं। सूरज कुमार और अन्य भक्त पिछले सात वर्षों से इस यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 March 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर: बोल बम का महामंत्र जाप करते 54 फीट के कांवर के साथ देवघर रवाना हुए शिवभक्त

तारापुर। विश्व कल्याण की भावना से ओतप्रोत श्रीश्री 108 कृष्ण काली भगवती डाक कांवर समिति गनैली तारापुर के हजारों शिवभक्त 54 फीट लंबी कांवर लेकर सुल्तानगंज से देवधर की यात्रा पर इस तपीश भरी प्रचंड गर्मी में ऊँ नमः शिवाय का महामंत्र जाप करते तारापुर के रास्ते देवघर के लिए रवाना हुए। आस्था में सराबोर शिवभक्तों के साथ देवघर बासुकीनाथ जा रहे माधोडीह गांव निवासी सूरज कुमार व अन्य बताते हैं कि तिलडीहा माता की अनुकंपा एवं बाबा भोले नाथ की कृपा से ही हमलोग बीते सात वर्षो से इस गर्मी माह में ही बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ पर सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में पवित्र जल को लेकर अर्पित करने पैदल यात्रा करते आ रहे हैं। कहा कि बाबा को जब गर्मी के दिन में गंगा जल की आवश्यकता होती हैं तो कम भक्त बाबा को जल चढाने बाबा नगरी जाते हैं। हमलोग पैदल यात्रा करते हुए प्रचंड धूप में बाबा का नाम जपते हुए बाबाधाम पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ पर बासुकीनाथ पहुंचकर बाबा बासुकी पर जल अर्पित करेंगे। बाबा के दरवार में जाने से जहां संतुष्टी मिलती है। वही पूजा व आराधना कर बाबा से विश्व कल्याण की कामना करते हैं ।बताया कि 54 फीट के कांवर में शंकर पार्वती ,गणेश,बाबाधाम के मंदिर की प्रतिमा सहित सैकड़ों घुंघुरू,त्रिशूल व फूलों को लगाकर आकर्षक बनाया गया है। कांवर को बनाने में एक सप्ताह का समय लगा है।चार दिनों में बाबाधाम की यात्रा पूरी करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।