Threat and Conspiracy Case Filed Against Three Individuals in Bhagalpur जेता सिंह ने हत्या की साजिश रचने और धमकी देने के आरोप में केस किया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThreat and Conspiracy Case Filed Against Three Individuals in Bhagalpur

जेता सिंह ने हत्या की साजिश रचने और धमकी देने के आरोप में केस किया

भागलपुर में थियोसॉफिकल लॉज के सचिव जेता सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ धमकी देने और हत्या की साजिश का केस दर्ज कराया है। आरोपियों में कैफी जुबैर, राजकुमार पंडित और मिथिलेश मिश्रा शामिल हैं। मिथिलेश ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
जेता सिंह ने हत्या की साजिश रचने और धमकी देने के आरोप में केस किया

भागलपुर, वरीय संवाददाता थियोसॉफिकल लॉज के सचिव जेता सिंह ने तीन लोगों पर धमकी देने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाकर इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने थियोसॉफिकल लॉज के डिफाल्टर किराएदार कैफी जुबैर, शक्तिमान स्टोर के संचालक राजकुमार पंडित और मिथिलेश मिश्रा पर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि मिथिलेश मिश्रा ने उनके सहायक अश्विनी कुमार के नंबर पर कॉल कर उनके में बारे गलत बातें कही और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उसके तुरंत बाद उसी नंबर से मुझे कॉल कर जुलूस में शामिल होने को निमंत्रण दिया। उनका कहना है कि कॉल करने वाले मिथिलेश ने धमकी देने वाले कॉल में कैफ, राजकुमार का नाम स्पष्ट रूप से लिया है। मिथिलेश अपना छद्म नाम बीसू मंडल बता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।