अररिया: अष्टयाम देख घर लौट रहे मजदूर की सीमांचल ट्रेन में कटने से मौत
गुरुवार रात ढोलबज्जा के पास सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 42 वर्षीय मजदूर देवनारायण मंडल की मौत हो गई। वह दुर्गा मंदिर में अष्टयाम देखकर लौट रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में...

फारबिसगंज , निज संवाददाता। गुरुवार की रात ढोलबज्जा के समीप जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक 42 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक के ढोलबज्जा स्थित दुर्गा मंदिर में हो रहे अष्टयाम देखकर घर लौटने क्रम में मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक देवनारायण मंडल किरकिचिया शर्मा टोला वार्ड संख्या 12 निवासी स्वर्गीय महावीर मंडल का पुत्र था । घटना के बाद परिजनों द्वारा शव को घर पर लाया गया । इसके बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं घटना की जानकारी पाते ही मुखिया प्रतिनिधि कफिला अंसारी, सरपंच संजय पांडेय, प्रवीन पांडेय, सरपंच प्रतिनिधि गुलाबचंद ऋषि देव, पुष्कर ठाकुर, भवेश कश्यप ,अंकित साह, वकील झा, दिलीप मंडल, कुंदन दास ,राजीव ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मृतक के आवास पर पहुंचकर पीड़ीत परिजनों को सांत्वना दी । इधर घटना की सूचना पर फारबिसगंज आरपीएफ की टीम तथा पुलिस की टीम भी मृतक के आवास पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम में भेजने का प्रयास किया मगर असफल रहे । फिर पुलिस ने पत्नी एवं ग्रामीणों से पंचनामा बनवाकर लाश परिजन को सौंप दिया । मामले की पुष्टि करते हुए आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचनामा के आधार पर पुलिस द्वारा परिजनों को लाश सौंप दिया गया । वहीं मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी ने बताया कि मृतक एक पुत्र एवं एक पुत्री के पिता थे। पुत्र भी बाहर मजदूरी करते हैं। वही पत्नी सुमित्रा देवी का रो-रोकर हाल बुरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।