Tragic Accident in Kursela Woman Dies in Toto-Bike Collision कटिहार : टोटो-बाइक की टक्कर में महिला की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident in Kursela Woman Dies in Toto-Bike Collision

कटिहार : टोटो-बाइक की टक्कर में महिला की मौत

कुरसेला के एनएच 31 पर आईबीपी पेट्रोल पंप के पास एक टोटो और बाइक की टक्कर में 27 वर्षीय राधिका देवी की मौत हो गई। राधिका अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ टोटो में थी। टक्कर के बाद टोटो पलट गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : टोटो-बाइक की टक्कर में महिला की मौत

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर आईबीपी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की दोपहर टोटो और बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान खैरा चकला मौलानगर, समेली निवासी अरूण यादव की पत्नी राधिका देवी (27) के रूप में की गई है। जबकि खैरा निवासी रतन दास घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक टोटो कुरसेला से समेली की ओर जा रहा था। जिसपर महिला अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ बैठी थी। आईबीपी पेट्रोल पंप के पास टोटो सामने से आ रही बाइक से टकरा कर पलट गया। जिसमें दबने से महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र बच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा आनन फानन में महिला को पीएचसी कुरसेला लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बाइक सवार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई है और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।