सुपौल: शिक्षाविद कमलेश्वरी मोची की मनी पुण्यतिथि
छातापुर में स्व. कमलेश्वरी मोची की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। गंगिया निकेतन स्मारक पर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और परिवारजनों ने मोची को शिक्षा का अग्रदूत बताते...

छातापुर। एक प्रतिनिधि प्रखंड के घीवहा पंचायत वार्ड सात निवासी शिक्षाविद स्व. कमलेश्वरी मोची की 13वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। कमलेश्वरी गंगिया निकेतन स्थित स्मारक पर स्व. मोची की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं परिवारजनों ने माला व पुष्प के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शिक्षा का अलख जगाने वाले मोची को शिक्षा के अग्रदूत की संज्ञा दी उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में स्व. मोची के पुत्र न्यायिक सेवा के उमाशंकर राम, ई. हरिशंकर राम, शिक्षक गौरीशंकर राम, पुत्रवधू रंजु देवी, क्रांति भारती, निशा प्रियंका के अलावे मुखिया गजेंद्र कुमार राम, पूर्व मुखिया उदित नारायण यादव व अरविंद कुमार यादव, सरपंच परमेश्वरी राम, पूर्व सरपंच सुधीर कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, कृष्णमोहन पासवान, ई. रमेश कुमार, नागेश्वर राम, उपमुखिया अनमोल यादव, रणधीर राम, रामप्रसाद राम, वार्ड सदस्य सत्येंद्र कुमार व ललित साह, मनोहर कुमार, राणा मनोज, डा. देवराम, डा जयप्रकाश, शत्रुघन दास, जालंधर दास, शिवशंकर दास, वीरेंद्र यादव, गंगा यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।