Unauthorized Nurses Caught Working at Mayaganj Hospital Staff Nurse Involved दो बाहरी नर्सों से मायागंज अस्पताल की नर्स करा रही थी मेडिसिन वार्ड में ड्यूटी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUnauthorized Nurses Caught Working at Mayaganj Hospital Staff Nurse Involved

दो बाहरी नर्सों से मायागंज अस्पताल की नर्स करा रही थी मेडिसिन वार्ड में ड्यूटी

अस्पताल की मैट्रन के राउंड में पकड़ी दोनों नर्सों अस्पताल प्रबंधन ने दोनों को बरारी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
दो बाहरी नर्सों से मायागंज अस्पताल की नर्स करा रही थी मेडिसिन वार्ड में ड्यूटी

भागलपुर, वरीय संवाददाता निजी नर्सिंग स्कूलों से ट्रेनिंग लेने के बाद मायागंज अस्पताल की नर्स से सेटिंग कर दो नर्सें न केवल मायागंज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में ड्यूटी कर रही थीं। बल्कि वे मरीजों को डॉक्टरों द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार मरीजों को दवा-इंजेक्शन दे रही थीं। अस्पताल की मैट्रन के राउंड में दोनों पकड़ी गई तो दोनों ने कबूल कर लिया कि वे अस्पताल की एक नर्स के सहयोग से वार्ड में ड्यूटी कर रही थीं। दोनों से लिखित कबूलनामा लेने के बाद मैट्रन ने जहां इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक को दी तो वहीं अस्पताल प्रबंधक ने बरारी पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

अस्पताल की नर्स ने की थी सेटिंग

मायागंज अस्पताल की मैट्रन रीता कुमारी को अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती एक मरीज ने शिकायत की कि उसे खून चढ़ाया जा रहा था। बंद हुआ तो वे लोग दुबारा खून चढ़ा नहीं रही हैं। इस शिकायत को सुनने के बाद मैट्रन अपनी सहयोगी डेजी कुमारी व दीपशिखा कुमारी को लेकर सोमवार को करीब पौने तीन बजे मेडिसिन विभाग के वार्ड में पहुंची। इस दौरान उन्होंने देखा कि दो नर्सें बिना बैज लगाए ड्यूटी कर रही हैं। उन्हें शक हुआ तो दोनों को लेकर वार्ड स्थित ड्यूटी रूम में बुलाया। वहां पर मैट्रन ने दोनों से उनके बैज के बाबत पूछा तो वे कुछ नहीं बोल सकी। इसके बाद वे दोनों को लेकर मैट्रन ऑफिस पहुंची। यहां पर दोनों लिखित रूप से बताया कि वे दोनों अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों ने कैमूर व लखीसराय जिले के अलग-अलग नर्सिंग स्कूलों से नर्सिंग की पढ़ाई की हैं। अस्पताल के मेडिसिन विभाग में नाईट शिफ्ट में कार्यरत अस्पताल की स्टाफ नर्स ने उन्हें ड्यूटी वार्ड में लगवाकर करा रही थी। हालांकि स्टाफ नर्स इन आरोपों से पूरी तरह से मुकर गई। स्टाफ नर्स से मैट्रन व अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने अलग-अलग बात की।

इसकी जानकारी मिली है कि लड़कियां अस्पताल में अनधिकृत रूप से काम कर रही थीं, जिन्हें बरारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं इनसे अनधिकृत रूप से ड्यूटी कराने में अस्पताल की स्टाफ नर्स का नाम आया है। उससे स्पष्टीकरण पूछने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस मामले की जांच होगी, दोषी हर हाल में दंडित होगा।

-डॉ. हेमशंकर शर्मा, अधीक्षक मायागंज अस्पताल भागलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।