सामूहिक विवाह महोत्सव का तृतीय संस्करण 25 मई को
नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया की धरती पर फिर से एक अनूठा सामूहिक विवाह महोत्सव 25

नवगछिया की धरती पर फिर से एक अनूठा सामूहिक विवाह महोत्सव 25 मई, 2025 (रविवार) को तेतरी दुर्गा मंदिर में होने जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवगछिया (अनुमंडल) क्षेत्र के सभी आमजन, समाजसेवी के साथ तेतरी दुर्गा मंदिर में बैठक आयोजित की गई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि बैठक मे सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और धन संग्रह करने के लिए सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई। कार्यक्रम से जुड़े बबलू चौधरी, सुजित कश्यप, अरविंद सिंह आदि ने बताया कि इसबार भी 25 कन्याओं का विवाह बड़े धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।