स्कूलों में पेजयल समस्याओं का होगा निपटारा
भागलपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं। मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि...

भागलपुर, वरीय संवाददाता लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए स्कूलों में पेयजल समस्याओं के निपटारे का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र ने भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को निर्देश दिया है। दरअसल, स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में शुरू हो चुका है। निदेशक ने कहा है कि स्कूलों में बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना के दौरान पेयजल की सुविधा हर हाल में बहाल रहनी चाहिए। साथ ही पेजयल की सुविधा के लिए समरसेबल बोरिंग व छोटे-छोटे कार्य कराने के लिए जिलों को राशि भी उपावंटित कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।