एक माह बाद मिला रोटावायरस का टीका, राहत
भागलपुर में करीब एक महीने तक टीकाकरण केंद्रों पर रोटावायरस वैक्सीन नहीं थी। बच्चों को वैक्सीन के बिना लौटना पड़ा। मंगलवार को पटना से वैक्सीन आई और बुधवार से बच्चों को टीका लगना शुरू हो गया। जिला...

भागलपुर। करीब एक माह तक जिले के टीकाकरण केंद्रों पर रोटावायरस वैक्सीन का एक डोज तक नहीं था। इस दौरान सदर अस्पताल से लेकर जिले के हरेक प्रखंड पर रोटावायरस का टीका लगवाने आ रहे मासूमों को लौटना पड़ रहा था। मंगलवार की शाम को जिले में रोटावायरस का टीका पटना से आया तो तत्काल ही सदर अस्पताल को इसका उठान करा दिया गया। जिससे बुधवार की सुबह से बच्चों को रोटावायरस का टीका लगने लगा। इस बाबत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि रोटावायरस का टीका सदर अस्पताल को उपलब्ध करा दिया गया। जबकि प्रखंड अस्पताल को बुधवार की शाम तक हर हाल में टीके का उठाव का निर्देश दे दिया गया है।
ताकि प्रखंड अस्पतालों में गुरुवार से बच्चों को रोटावायरस का टीका लगने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।