मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने कराया केस दर्ज
हरिदासपुर में जमीन विवाद में हुई थी मारपीट मुखिया प्रतिनिधि सहित कई लोगों पर केस

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र की गोसाईंदासपुर पंचायत के हरिदासपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
एक पक्ष के छतीश पोद्दार ने मुखिया पिंकी देवी के पति सच्चिदानंद शर्मा, धर्मेंद्र पोद्दार सहित मुखिया के अन्य समर्थक पर घर का दरवाजा तोड़कर मारपीट कर दुर्व्यवहार करने और घर से रुपया लेकर भागने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। छतीश ने दिए आवेदन में लिखा है कि रास्ता विवाद को लेकर शनिवार सुबह उनकी बहु बबीता देवी, नेहा कुमारी, फूल कुमारी, पुत्र अरविंद कुमार और विनोद कुमार के साथ मारपीट की गई है। वहीं दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र पोद्दार की पत्नी खुशबू देवी ने छतीस पोद्दार, अरविंद पोद्दार, विनोद पोद्दार, पंकज पोद्दार, नेहा देवी, साधना देवी, फूल कुमारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदन में लिखा है कि आठ फीट रास्ता विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट की गई। किसी तरह जान बचाकर मुखिया के घर पहुंचे और आपबीती सुनाई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अपने लोगों के साथ मामला शांत कराने को लेकर पंचायती के लिए मौके पर पहुंचे। जहां साधना देवी मारपीट और गाली-गलौज करने लगी। पंचायती के दौरान साधना ने लाल मिर्च पाउडर उड़ा दिया।
मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष की लिखित शिकायत पर थाना में काउंटर केस दर्ज किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुखिया प्रतिनिधि कहना है कि वे मामला के समाधान के लिए मौके पर गए थे। उनका मारपीट से कोई लेना देना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।