Youth Service Sikandra Trust Organizes Meeting for Temple Construction and Community Service जमुई : नवनिर्माणाधीन मंदिर को सावन माह से पूर्व कर लिया जाएगा पूरा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYouth Service Sikandra Trust Organizes Meeting for Temple Construction and Community Service

जमुई : नवनिर्माणाधीन मंदिर को सावन माह से पूर्व कर लिया जाएगा पूरा

सिकंदरा में युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गणपति जी महाराज मंदिर और मां तारा काली महारानी माई जी के नव निर्माण पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने श्रावण मेला में सेवा शिविर के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 31 March 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
 जमुई : नवनिर्माणाधीन मंदिर को सावन माह से पूर्व कर लिया जाएगा पूरा

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को लेकर नर सेवा नारायण सेवा की भावना से संचालित युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कुमार भगत उर्फ मंटू भगत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वार्ड पार्षद विजय पांडेय के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य प्रस्ताव गणपति जी महाराज मंदिर नव निर्माण मंदिर का कार्य एवं अति प्राचीन मां तारा काली महारानी माई जी का नव निर्माण मंदिर कार्य को पूर्ण करने का विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी लोगों ने अपनी अपनी बातों को रखा एवं आगामी श्रावण मेला में आयोजित सेवा शिविर को तन मन धन के साथ सहयोग करने कि बात कही। बैठक में सिकंदरा प्रखंड के कई गणमान्य लोग शामिल हुएं साथ ही साथ वैश्य समाज के अध्यक्ष रंजीत केशरी, ट्रस्ट के सहयोगी रंजीत बरनवाल, समाजसेवी सुरेन्द्र पंडित, गायत्री परिवार के राजेंद्र केशरी, शंकर केशरी, गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत लहकर एवं सभी सदस्य गण, समाजसेवी भोपाल, समाजसेवी अमित कुमार सबिता, ओमप्रकाश सिंह, अशोक केशरी, विश्वनाथ गुप्ता, कुलदीप केशरी, ट्रस्टी संरक्षक संजय स्वर्णकार, सचिव नबीन बरनवाल, ट्रस्टी संतोष बर्मा, ट्रस्टी विनोद महतो, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, सुखों सिंह, सोनू केशरी, मुकेश सिंहा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।