Bihar gold robber carrying a reward of Rs 1 lakh arrested from Haryana Rahul Kumar of Uttarakhand is also wanted बिहार का 1 लाख का इनामी सोना लुटेरा हरियाणा से गिरफ्तार, उत्तराखंड का भी वॉन्टेड है राहुल कुमार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar gold robber carrying a reward of Rs 1 lakh arrested from Haryana Rahul Kumar of Uttarakhand is also wanted

बिहार का 1 लाख का इनामी सोना लुटेरा हरियाणा से गिरफ्तार, उत्तराखंड का भी वॉन्टेड है राहुल कुमार

बिहार और उत्तराखंड का एक-एक लाख का इनामी सोना लुटेरा राहुल कुमार को एसटीएफ ने हरियाणा से दबोचा है। राहुल के साथी प्रियदर्शी यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राहुल पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत 10 कांड दर्ज हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 28 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
बिहार का 1 लाख का इनामी सोना लुटेरा हरियाणा से गिरफ्तार, उत्तराखंड का भी वॉन्टेड है राहुल कुमार

एसटीएफ की विशेष टीम ने अंतरराज्यीय सोना लुटेरा राहुल कुमार और उसके सहयोग प्रियदर्शी यादव को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला के कृष्णघाट थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात राहुल पर बिहार के अलावा उत्तराखंड में 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। प्रियदर्शी यादव पर बिहार पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। राहुल कुमार कुख्यात सोना लुटेरा है।

इस पर बिहार के अलावा उत्तराखंड के देहरादून और पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में सोना लूट के अलावा हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत 10 कांड दर्ज हैं। बिहार एवं उत्तराखंड पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। राहुल कुमार मूल रूप से बेगूसराय के बखरी थाना के सकरपुरा का रहने वाला है। प्रियदर्शी यादव समस्तीपुर के अंगारघाट का रहने वाला है। कुछ समय पहले इसके सहयोगी को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया था।

उत्तराखंड और बिहार एसटीएफ ने मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अंतरराज्यीय सोना लुटेरा राहुल कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड और बिहार सरकार की पुलिस ने सोना लुटेरा राहुल पर एक-एक लाख रूपये का ईनाम रखा था। वो पुलिस को लगातार चकमा देकर एक राज्य से दूसरे राज्य में अपना ठिकाना बना रहा था।