Bihar to face severe heat for 3 days IMD weather alert from Patna to Katihar Bihar Weather: बिहार में 3 दिन भीषण गर्मी पड़ेगी, पटना से कटिहार तक हीटवेव का अलर्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar to face severe heat for 3 days IMD weather alert from Patna to Katihar

Bihar Weather: बिहार में 3 दिन भीषण गर्मी पड़ेगी, पटना से कटिहार तक हीटवेव का अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 72 घंटे हीटवेव चलने के आसार हैं। सीमांचल के कुछ हिस्सों को छोड़कर राज्य भर में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने 25 अप्रैल तक लू का येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: बिहार में 3 दिन भीषण गर्मी पड़ेगी, पटना से कटिहार तक हीटवेव का अलर्ट

Bihar Weather Forecast: बिहार में आंधी-बारिश का दौर कम होने के बाद अब भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए हीटवेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 23 से 25 अप्रैल तक पटना से लेकर कटिहार, गया से लेकर बेतिया तक झुलसाने वाली लू और भीषण गर्मी के आसार जताए गए हैं। इस दौरान दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वातावरण में नमी की मात्रा ज्यादा होने से गर्मी का एहसास वास्तविक तापमान से अधिक होगा। ऐसे में लोगों को लू से बचाव और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने बुधवार 23 अप्रैल को पटना, गया समेत 10 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पटना, सारण, सीवान, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले में हॉट डे और हॉट नाइट की स्थिति रहेगी। इसी तरह 24 अप्रैल, गुरुवार को अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले को छोड़कर पूरे बिहार में लू चलने की आशंका है। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर और बक्सर जिले में भीषण हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

25 अप्रैल को भी कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। सीमांचल और आसपास के जिलों को छोड़कर राज्य भर में लू की स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर भीषण हीटवेव चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल या उसके बाद बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। राज्य में तेज हवाओं और बारिश का दौर फिर से शुरू होगा।

हीटवेव के दौरान इन बातों के रखें ध्यान-

- आवश्यक न हों तो तेज धूप में बाहर न निकलें

- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और डिहाइड्रेशन की स्थिति से बचें

- ओरआरएस, घरेलू पेय पदार्थ जैसे- लस्सी, छाछ, तोरानी, नींबू पानी आदि का सेवन करें

- बाहर काम करते हैं तो टोपी, छतरी आदि का प्रयोग करें। सिर, गर्दन और चेहरे समेत अन्य अंगों को नर्म कपड़ों से ढककर बाहर निकलें।

- खेतों में काम करते समय बीच-बीच में छायादार स्थानों पर आश्रय लें