कोंच में राष्ट्रगान स्तंभ व संकुल संसाधन केन्द्र का हुआ उदघाट्न
मिडिल स्कूल कोंच में विधायक डॉ. अनिल कुमार ने जन-गण-मन राष्ट्रगान स्तंभ का लोकार्पण किया। उन्होंने 19 उच्च माध्यमिक विद्यालय के टॉप फाईव छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूलों की बेहतर...

मिडिल स्कूल कोंच में मंगलवार को जन-गण-मन राष्ट्रगान स्तंभ का लोकार्पण टिकारी विधायक डॉ.अनिल कुमार ने किया। साथ ही संकुल संसाधन केन्द्र का जीर्णोद्धार व कार्यालय कक्ष का उदघाट्न विधायक ने की। इसके साथ ही प्रखंड के 19 उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैट्रिक व इंटर में अपने विद्यालय में टॉप फाईव में रहे छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व अधिकांश स्कूलों में बच्चों को बैठकर पढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं थी। कई स्कूल भवनहीन थे। लेकिन आज के दिनों में स्कूल का अपना भवन व सारी सुविधा उपलब्ध है। शिक्षकों की अच्छी उपस्थिति के कारण सभी स्कूलों में अब छात्रों की संख्या भी काफी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विमलेश कुमार व संचालन रिंकू कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ. अनिल कुमार के अलावा बीईओ अभय रमण, समन्वयक श्रवण नारायण शांडिल्य, मुक्ति नारायण शांडिल्य, देवदत्त तिवारी, मनोज कुमार, एमडीएम प्रभारी ब्रजेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।