पंजाब में बिहारी छात्रों की पिटाई, तलवार से किया जख्मी; सम्राट चौधरी बोले- AAP सरकार में बढ़ी गुंडागर्दी
पंजाब की गुरू काशी यूनिवसिर्टी में बिहारी छात्रों की पिटाई पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आप सरकार को घेरा है। उन्होने छात्रों की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आप सरकार में गुंडागर्दी बढ़ी है।

पंजाब के भंटिडा के गुरू काशी यूनिवर्सिटी में बिहारी छात्रों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए, पंजाब सरकार से तत्काल बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें बिहारी छात्रों पर हुए हमले में बेतिया और नौतन के रहने वाले दो छात्र घायल हुए हैं। हमलावरों ने तलवार से वार किए हैं। जिसमें छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस के महानिदेशक से पंजाब के डीजीपी से संपर्क कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है। अगर बिहारी छात्रों के साथ इस प्रकार का कोई भी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, तो इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह घटना बिहार के छात्रों के लिए अस्वीकार्य है।
एक्स पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लिखा कि पंजाब के भटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुआ जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है। बिहार के कई युवा इस घटना में घायल हुए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है। आप-दा पार्टी ने पंजाब में जातीय और अन्य राज्यों के प्रति वैमनस्य को बढ़ाने का काम किया है। मेरी माँग है कि पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को त्वरित सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।
आपको बता दें पीड़ित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश और शिक्षा मंत्री को मेल भेजा है। इस हमले में दो दर्जन छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों में बेतिया का रहने वाला अतुल पांडेय और नौतन के बनकटवा के रहने वाला दीपू कुमार तिवारी भी शामिल हैं। छात्रों के परिजनों ने बेतिया सांसद से भी गुहार लगाई है। इस घटना के बाद से छात्रों में भय का माहौल है।