छिपकली गिरा खाना खाने से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार
छिपकली गिरा खाना खाने से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार छिपकली गिरा खाना खाने से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार

छिपकली गिरा खाना खाने से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल, इलाज के बाद तबीयत में सुधार शेखपुरा,हिन्दुस्तान संवाददाता । छिपकली गिरा खाना खाने से एक ही परिवार के 11 सदस्य बीमार हो गये हैं। बीमार सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है ,जहां इलाज के बाद सभी की स्थिति समान्य बताई जा रही है। मामला लखीसराय जिला के पाली गांव का हैं। समीप रहने के कारण सभी को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार होने वालों में अनुष्का कुमारी, विभा कुमारी, आशिक कुमार, प्रेम कुमार, हरिकांत महतो, प्रहलाद महतो, अभिनश कुमार, राजु कुमार, सुरज कुमार और राजेश कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान ही खाना में छिपकली गिर गयी। पता नहीं चलने पर घर के सदस्यों ने खाना खा लिया। खाने के बाद सभी को कै-दस्त होने लगा। इसके बाद जब खाने की पड़ताल की गई तो खाना में छिपकली मिली। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।