पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जिलेभर में निकला कैंडल मार्च
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जिलेभर में निकला कैंडल मार्चपहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जिलेभर में निकला कैंडल मार्चपहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जिलेभर में निकला कैंडल मार्चपहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जिलेभर...

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जिलेभर में निकला कैंडल मार्च 20 संगठनों ने दिखाया एकजुटता का संदेश, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि फोटो: मार्च 1: बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर कैंडल मार्च में जुटे लोग। मार्च 2: राजगीर में कैंडल मार्च में शामिल लोग। मार्च 3: बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर आतंकवाद के विरोध में जुटे लोग। बिहारशरीफ, हिंदुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार शाम बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया। इस कार्यक्रम में शहर के 20 से अधिक संगठनों के सदस्य और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश और शोक जताते हुए लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। मार्च में लायंस क्लब ऑफ बिहारशरीफ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब, युवा कांग्रेस, नालंदा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रोटरी क्लब तथागत, शिक्षक क्लब, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, होटल एंड मैरिज हॉल संघ, बजरंग दल, मॉर्निंग वाक टीम, भारत विकास परिषद, इनर व्हील क्लब, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, जन जीवक संघ जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों ने मोमबत्ती थामे हुए शांति का संदेश तो दिया ही, साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। जिले के एकंगरसराय और राजगीर में भी कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में हजारों लोगों की भागीदारी, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों के बीच एक साफ संदेश दे रही थी, देश के लोग एकजुट हैं और अब सहन नहीं करेंगे। लोगों ने इस घटना को देश के लिए सबसे बड़ी शोक की घटना बताया। कैंडल मार्च के दौरान अस्पताल चौक पर एक-एक करके सभी संगठन अपने-अपने बैनरों के साथ पहुंचे। पूरा चौक एकजुटता और देशभक्ति के रंग में रंग गया। लोग हाथों में मोमबत्तियां जलाकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े दिखे। विभिन्न संगठनों के लोग एक ही कतार में खड़े होकर जब मौन श्रद्धांजलि में शामिल हुए। नज़ारा अपने आप में संदेश दे रहा था कि देश जब संकट में होता है, तो हर तबका एक साथ खड़ा होता है। डॉ. अरविंद ने कहा कि इस कैंडल मार्च के माध्यम से पूरे देश का आक्रोश सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे जज्बे और एकता का प्रतीक है। उन्होंने केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हम विश्वास रखते हैं कि देश इस बार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगा। मनीष यादव ने कहा कि देश के किसी भी कोने में जब कायरतापूर्ण हमले होते हैं, तो पूरा भारत आहत होता है। उन्होंने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि अब सिर्फ बयान नहीं, कार्रवाई हो। देश के 140 करोड़ लोग आज एक बैनर के नीचे खड़े हैं। पाकिस्तान को उसकी सरहद में घुसकर जवाब देना चाहिए। नेहा रस्तोगी ने कहा कि यह मार्च उन परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है, जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया है। चिकित्सा समुदाय इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है। टमटम चालक यूनियन एवं स्वरोजगार फुटपाथ संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह हमला भारत माता के सम्मान पर वार है। उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि अब निर्णायक कार्रवाई का समय आ गया है। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि यह मार्च शांति और एकता का संदेश देता है। हम सभी पीड़ित परिवारों के दुख में सहभागी हैं और आतंकवाद के खिलाफ सशक्त राष्ट्र की ओर अग्रसर हैं। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में आवाज बुलंद की और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर डॉ. अनीता कुमारी, अतुल रस्तोगी, मधुलिका कुमारी, डॉ. पंकज, मनोज कुमार सक्सेना, प्रमोद कुमार अभिषेक, सुधांशु रंजन, विकास कुमार, आशीष रंजन सिन्हा, डॉ. रवि, डॉ. अंजली माथुर, प्रमोद कुमार, निधि रस्तोगी, पवन राज गुप्ता, डॉ. अरविंद, मनीष यादव, अनिल कुमार अकेला, पंकज कुमार सिंह, साकेत पांडेय, डॉ. संध्या, जोसेफ टीटी, डॉ. संध्या वर्मा, राकेश बिहारी शर्मा, प्रो. रत्नेश अमन, राजा बाबू, संजना जोसेफ, डॉ. अशोक, डॉ. अरुण, डॉ. अजय, रूबी सिन्हा, डॉ. बिपिन कुमार सिन्हा, अजित कुशवाहा, डॉ. ओमप्रकाश, सतीश कुमार, चंद्र प्रकाश, धर्मवीर प्रसाद, पप्पू यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।