Celebrating Mahavir Jayanti Grand Procession and Special Pujas in Pawapuri भगवान महावीर की जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCelebrating Mahavir Jayanti Grand Procession and Special Pujas in Pawapuri

भगवान महावीर की जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

भगवान महावीर की जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभा यात्राभगवान महावीर की जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभा यात्राभगवान महावीर की जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 9 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
भगवान महावीर की जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

भगवान महावीर की जयंती आज, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा पावापुरी के मंदिरों में होगी विशेष पूजा-अर्चना जीवन को सुखद और शांतिपूर्ण बनाने वाले हैं भगवान महावीर के पांच अमूल्य संदेश फोटो : भगवान महावीर : पावापुरी जैन श्वेतांबर मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान भगवान महावीर। पावापुरी, निज संवाददाता। संपूर्ण देश में भगवान महावीर स्वामी की 2624वीं जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल पावापुरी स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। महावीर जयंती को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां भगवान महावीर की प्रतिमा का अभिषेक, पूजा और आरती विधिवत संपन्न की जाएगी। पावापुरी जैन श्वेतांबर मंदिर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पारसान व सचिव शांतिलाल बोथरा ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष्य में गांव मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें झांकियों, बैंड-बाजों, धर्म ध्वजाओं और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भगवान महावीर के जीवन दर्शन को प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानीय जैन समाज के अलावा विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु और गणमान्य अतिथि भी इस शोभायात्रा में शिरकत करेंगे। भगवान महावीर के पांच संदेश जो बनाते हैं जीवन को सुखद : इस अवसर पर भगवान महावीर के पांच प्रमुख उपदेशों को भी श्रद्धालुओं के बीच साझा किया जा रहा है, जो जीवन को शांति, संयम और करुणा से भर देते हैं। 1. अहिंसा : हर जीव के प्रति करुणा रखें। 2. सत्य : सच्चाई को जीवन में अपनाएं। 3. अस्तेय : किसी की वस्तु बिना अनुमति ग्रहण न करें। 4. ब्रह्मचर्य : इंद्रिय संयम से आत्मिक उन्नति संभव है। 5. अपरिग्रह : आवश्यकता से अधिक संग्रह न करें। आध्यात्मिकता और समाजिक सद्भाव का संदेश : मंदिर समिति के अनुसार महावीर जयंती केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह दिन उनके सिद्धांतों और शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संकल्प लेने का अवसर है। पूरे पावापुरी में उत्सव का माहौल है। भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी सदियों पहले थीं। उनके आदर्शों पर चलकर ही एक शांतिपूर्ण, करुणामय और संतुलित समाज का निर्माण संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।