पीड़ितों के लिए कांग्रेस ने की मुआवजे और राशन की मांग
पीड़ितों के लिए कांग्रेस ने की मुआवजे और राशन की मांगपीड़ितों के लिए कांग्रेस ने की मुआवजे और राशन की मांग

पीड़ितों के लिए कांग्रेस ने की मुआवजे और राशन की मांग बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। धनेश्वर घाट स्थित राजेंद्र आश्रम में शुक्रवार को नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने आंधी-बारिश और बाजार में गिरे पेड़ों से घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने सरकार से एक साल तक राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की। कांग्रेस नेता राजीव कुमार ने कहा कि इस तरह की आपदा में प्रशासन को तुरंत और समुचित सहायता देनी चाहिए। मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि नरेश अकेला समर्पित कार्यकर्ता के रूप में घर-घर जाकर कांग्रेस का झंडा थमा रहे हैं और पीड़ितों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। मौके पर बच्चन चंद्रवंशी, हरि सिंह, जितेंद्र सिंह, हैदर आलम, रणधीर मंटू, नंदू पासवान, हरिहरनाथ, संजय महाराज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।