Cooks Unite in Rahui Bihar to Demand Salary Increase and Address Key Issues रसोईयों ने बैठक कर मांग पूरा होने तक संघर्ष करने की बनायी रणनीति, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCooks Unite in Rahui Bihar to Demand Salary Increase and Address Key Issues

रसोईयों ने बैठक कर मांग पूरा होने तक संघर्ष करने की बनायी रणनीति

रसोईयों ने बैठक कर मांग पूरा होने तक संघर्ष करने की बनायी रणनीतिरसोईयों ने बैठक कर मांग पूरा होने तक संघर्ष करने की बनायी रणनीतिरसोईयों ने बैठक कर मांग पूरा होने तक संघर्ष करने की बनायी रणनीतिरसोईयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 10 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
रसोईयों ने बैठक कर मांग पूरा होने तक संघर्ष करने की बनायी रणनीति

रसोईयों ने बैठक कर मांग पूरा होने तक संघर्ष करने की बनायी रणनीति रहुई प्रखंड परिसर में कई स्कूलों की रसोईयों ने दिखायी एकजुटता फोटो : रहुई रसोईया : रहुई प्रखंड कार्यालय के पास बैठक में शामिल रसोईये। बिहारशरीफ, रहुई, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट की बैठक की गयी। इसमें रहुई प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों की रसोईया शामिल हुईं। फ्रंट के कार्यकर्ता अमीरक प्रसाद ने बताया कि 14 फरवरी को बिहारशरीफ के हॉस्पीटल मोड़ के पास धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम होना है। इसमें रसोईयों के मानदेय में वृद्धि समेत अहम 10 मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद डीएम के माध्यम से सरकार को मांग पत्र सौंपा जाएगी। एमडीएम योजना को ठेकेदारीकरण व एनजीओ से भोजन उपलब्ध कराने पर रोक लगाने, रसोईयों को प्रतिमाह 10 हजार मानदेय, रसोईयों का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिलाधिकारी के अधिनस्थ करने, प्रत्येक 30 बच्चों पर एक रसोईया की बहाली, महिला रसोईयों को विशेष अवकाश व मातृत्व अवकाश देने, सरकार द्वारा रसोईयों को पांच लाख का जीवन बीमा मुफ्त कराने व अन्य मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मौके पर रसोईया अरविंदा देवी, संगीता देवी, किरण देवी, सुगिया देवी, सोना देवी, सुषमा देवी, सीमा देवी, निर्मला देवी, सारो देवी, रंजू देवी, कुसुम देवी, उषा देवी, ललिता देवी, विभा देवी व अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।