रिवाइज : ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए उचित मंच बनाने पर जोर
रिवाइज : ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए उचित मंच बनाने पर जोर रिवाइज : ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए उचित मंच बनाने पर जोर

ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए उचित मंच बनाने पर जोर ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए उचित मंच बनाने पर जोर 'आपका शहर, आपकी बात' जनसंवाद कार्यक्रम में उठी मांग राजगीर, निज संवाददाता। नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र के रामहरी पिंड और नोन्ही गांव में शुक्रवार को 'आपका शहर, आपकी बात' जनसंवाद कार्यक्रम किया गया। लोगों ने अपने-अपने वार्ड, गांव और टोला-मोहल्ले के विकास से संबंधित विषयों पर अपने विचार रखे। मुख्य रूप से कृषि कार्यों के लिए विशेष योजनाएं बनाने, फसलों को अच्छा बाजार उपलब्ध कराने, खेलों में ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए मंच उपलब्ध कराने, सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता, सामुदायिक भवन, आवास योजना, पानी की समस्या और नाली-गली की मरम्मत जैसे मुद्दों पर लोगों ने अपनी राय रखी और इन पर ध्यान देने का आग्रह किया। मद्य निषेध अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ा गया है, उनका विकास इस योजना के अंतर्गत तेजी से हो सकेगा। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुवेन्द्र राजवंशी ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों का विकास तेजी से हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दूरदर्शी सोच के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में जोड़े गए गांवों का विकास कर रहे हैं। मौके पर कुमारी कविता देवी, चम्पा देवी, शिव शंकर यादव, ज्योति साव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।